प्रेम कुमार रायपुर। PMN 24 NEWS: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया भारत–साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे रोमांच के चरम पर पहुंचकर आखिर ओवर में टीम इंडिया के हाथ से फिसल गया। रायपुर में पहली बार हुए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में विराट कोहली और ऋतु राज़ गायकवाड़ के शतकों ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को 359 रन तक पहुंचाया, लेकिन यह स्कोर भी साउथ अफ्रीका के आक्रामक खेल के आगे फीका पड़ गया। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रमण की रणनीति अपनाई। RED MORE:मैदान में गरजी टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका,प्रैक्टिस सत्र बना रोमांच का अखाड़ा


मायूस फैंस ने फ्लैशलाइट से किया जर्सी-वेलकम रोमांचक मैच, बड़ा स्कोर,लेकिन नतीजा टीम इंडिया के खिलाफ।
PMN 24 NEWS: दक्षिण अफ्रीका ने मध्य ओवरों में तेज रन बनाए और आखिरी ओवर में मैच को अपने पक्ष में कर लिया। जैसे ही निर्णायक रन बना, पूरे स्टेडियम में सन्नाटा फैल गया और भारतीय फैंस की उम्मीदें टूट गईं। मैच खत्म होने के बाद निराश भारतीय दर्शकों ने कहा कि कोहली के शतक ने उत्साह तो बढ़ाया, लेकिन हार ने मन दुखी कर दिया। मैच के दौरान हजारों फैंस ने फ्लैश लाइट जलाकर टीम इंडिया की जर्सी का वेलकम किया था, लेकिन अंत में चेहरों पर मायूसी साफ दिखाई दी। रायपुर में पहली बार भारत की वनडे हार ने दर्शकों को हैरान भी किया और निराश भी।स्टेडियम से निकलते हुए कई फैंस ने कहा कोहली और गायकवाड़ ने कमाल कर दिया, लेकिन गेंदबाज आखिरी ओवर में लड़खड़ा गए। यह जीत हमारी हो सकती थी। रेड MORE: जल संसाधन विभाग रायपुर में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर: EE आर.के. शर्मा और SDO पर करोड़ों की कमीशनखोरी का आरोप।

