शराब घोटाला: ED की सबसे बड़ी कार्रवाई, 68 करोड़ की डिस्टलरी संपत्ति कुर्क। 

आबकारी अफसरों पर भी गिरी गाज, 81 आरोपी, 29,800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल। 

प्रेम कुमार PMN 24 NEWS / RAIPUR। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए भाटिया वाइन, वेलकम डिस्टलरी और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी की 68 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया है। इसके साथ ही तत्कालीन आबकारी कमिश्नर निरंजन दास समेत 31 आबकारी अधिकारियों की करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की गई है। ED ने दो साल की गहन जांच के बाद शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में 29,800 पन्नों की फाइनल चार्जशीट दाखिल की। इसमें अधिकारी, कारोबारी और राजनीतिक रसूख वाले चेहरों समेत कुल 81 लोगों को आरोपी बनाया गया है। READ MORE: शराब भट्टी के सामने अवैध शराब माफिया ने  व्यापारी और कर्मचारियों पर की जानलेवा हमला,घटना के 3 दिन बाद थाने में नहीं हुआ मामला दर्ज

3 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला, 59 नए नाम शामिल,अब शुरू होगा ट्रायल। 

PMN 24 NEWS: ED के मुताबिक यह घोटाला 3,200 करोड़ रुपये से अधिक का है। चार्जशीट में 22 पहले से गिरफ्तार आरोपियों के अलावा 59 नए लोगों के नाम जोड़े गए हैं। इनमें सौम्या चौरसिया, एफएल-10 लाइसेंस धारक, डिस्टलरी संचालक और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हैं।चार्जशीट दाखिल होने से ठीक पहले ED ने बुधवार-गुरुवार को अटैचमेंट की कार्रवाई की। अब तक इस केस में 382 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ED की फाइनल शिकायत सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप समयसीमा के भीतर दाखिल की गई है। इसमें डिजिटल सबूत, बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, संपत्ति दस्तावेज और गवाहों के बयान शामिल हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट में आरोप तय होंगे और ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। READ MORE:शराब घोटाला मामले में ED ने चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 364 प्लॉट और चल संपत्ति अटैच। 

15 कंपनियां भी कटघरे में,सौम्या चौरसिया फिर हुई गिरफ्तार। 

PMN 24 NEWS: इस घोटाले में 15 कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, भाटिया वाइन मर्चेंट, वेलकम डिस्टलरी, अदीप एग्रोटेक, ढेबर बिल्डकॉन, प्राइम डेवलपर्स और इंडियन बिल्डकॉन शामिल हैं। ED ने 16 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया को दोबारा गिरफ्तार किया। ED का दावा है कि शराब घोटाले से जुड़े पैसों के मैनेजमेंट में उनकी अहम भूमिका थी और उन्हें करीब 100 करोड़ रुपये मिलने के सबूत मिले हैं। READ MORE: छत्तीसगढ़ में जमीन और मकान की कीमत तय करने के नए नियम लागू, पुराने मकानों पर रियायत

चैतन्य बघेल पर EOW की अलग चार्जशीट,तीन स्तरों पर रचा गया घोटाला। 

PMN 24 NEWS: वहीं, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ 3800 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। EOW का दावा है कि सिंडिकेट के जरिए अवैध वसूली का बड़ा हिस्सा सीधे चैतन्य बघेल से जुड़ा है।ED और EOW की जांच में सामने आया है कि शराब घोटाले को A, B और C कैटेगरी में अंजाम दिया गया।

A कैटेगरी: डिस्टलरी संचालकों से प्रति पेटी कमीशन

B कैटेगरी: नकली होलोग्राम लगाकर शराब की अवैध बिक्री

C कैटेगरी: सप्लाई जोन में हेरफेर कर अवैध उगाही

जांच एजेंसियों का दावा है कि इस पूरे नेटवर्क में अफसरों, कारोबारियों और राजनीतिक संरक्षण की मजबूत कड़ी काम कर रही थी।  READ MORE:जल संसाधन विभाग रायपुर में 70 लाख से अधिक का खेल! बिना टेंडर जारी किए लाखों के बाटे काम। 

leave a reply