राजधानी रायपुर में बीती रात दिल दहला कर रख देने वाली घटना सामने आई है।नशे और पैसे की लालच में भाई ही भाई का हत्यारा बन गया। रायपुर के विधानसभा सिमरन सिटी फेज 2 में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार दोनों भाई ड्रोन रिपेयरिंग का काम करते थे और नशे के आदि थे।
बताया जा रहा है की अक्सर दोनों वही के बीच विवाद होता रहता था। लेकिन रविवार रात दोने का विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पीयूष झा ने अपने छोटे भाई पराग झा को गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त कर ली है। हालाकी अभी हत्या किस करण वश हुई यह अभी खुलासा नही हो पा रहा है।पुलिस के बताए अनुसार आरोपी ने भाई पर जिस पिस्टल से गोली चलाई गई है वह बिना लाइसेंस का बताया जा रहा है। फिलहाल विधानसभा पुलिस की टिम मामले की जांच में जुटी हुई है।