रायपुर। CG NEWS : भारत में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है। और उसकी पूजा की जाती है। लेकिन इन दिनों गो तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गो रक्षक ओमेश बिसेन ने अनोखी यात्रा निकाली है। इस गो रक्षक ने गायों को बचाने के साथ गो तस्करी में संलिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दंडवत यात्रा निकाली है। ओमेश बिसेन गौ सेवा व सवर्धन संगठन के प्रांत प्रमुख हैं। ओमेश का कहना है कि गायों को बचाने और गो तस्करों के खिलाफ उनकी ओर से लगातार मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से गो तस्करी में संलिप्त तस्करों द्वारा उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।
CG NEWS : गो रक्षा के लिए ओमेश बिसेन ने रायपुर में निकला अनोखी दंडवत यात्रा, गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने IG से की मांग।
Article Updated: February 29, 2024
Leave a comment