Cg News : CG बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज से तो कल से होगा CG बोर्ड 10वीं को परीक्षा. 5.97 लाख स्टूडेंट्स होंगे परिक्षा में शामिल

रायपुर । Cg News : CG : 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में 5.97 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि परीक्षा हॉल स्टूडेंट्स को कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच ले जाना बैन है.सिर्फ मैनुअल साधारण घड़ी बच्चे अपने साथ रख सकते हैं. किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक्जाम सेंटर के अंदर ले जाना सख्त मना हैं.

परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से हो रही है. बोर्ड एग्जाम में इस बार राज्य में 2475 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 180 सेंटरों को संवेदनशील की लिस्ट में रखा गया है.उधर, बोर्ड एग्जाम के लिए उड़नदस्ते की अलग-अलग टीमें बनी है। बोर्ड एग्जाम सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक होगा। सीएम विष्णुदेव साय ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें।

exam heall
exam heall

होलीका दहन से पहले होगा एग्जाम खत्म 

यह परीक्षा 1 मार्च में शुरू होकर 23 मार्च तक समाप्त हो जायेगी.

cg board of secondary education : 25 मार्च को होली है इसके पहले ही परीक्षा समाप्त होगी. बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक होग. बोर्ड के अफसरों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षा खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा. संभावना है कि बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक जारी हो जाएंगे.

इस वर्ष 69 बनाए गए अति संवेदनशील केंद्र

दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के 2475 सेंटरों में से कुल 180 सेंटर ऐसे हैं. जिन्हें संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इसमें से भी 69 अति संवेदनशील हैं. कांकेर में सबसे अधिक 18 केंद्रों को अति संवेदनशील क्षेत्र के लिस्ट में शामिल किया गया.इसी तरह कोंडागांव के 15, गरियाबंद के 10, बीजापुर में 7, सुकमा में 5, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी में 2 समेत अन्य सेंटर हैं.

चीटिंग करते पकड़े गए तो क्या होगा

Board of Secondary Education  के सचिव वीके गोयल ने बताया कि ऐसे बच्चों के पेपर जब्त कर उसे जांच के लिए भेजा जाता हैं. उसके बाद बोर्ड मेंबर्स की बैठक में तय होता है कि स्टूडेंट्स को क्या दंड देना है.स्टूडेंट्स का पूरा साल खराब होने का रिस्क ऐसे मामलों में बना रहता है इसलिए स्टूडेंट्स को नकल नही करने की हिदायत दी जाती है.

एग्जाम हॉल में महत्त्वपूर्ण जानकारी जो स्टूडेंट्स आवश्य करें

परीक्षा में अच्छे नंबर तभी आएंगे जब बिना तनाव लिए उत्तर अच्छी तरह से लिखे जाएं.

लास्ट या फ्रंट पेज पर रफ वर्क करने के बाद जब आप कॉपी करते हैं तब जल्दबाजी में कई बार गलत डिजिट लिख दी जाती है.

सवाल को हल करते समय उसी पेज के साइड में रफ वर्क करें,इससे कॉपी करने में गलतियां नहीं होती.

सवालों में पूछे गए डायग्राम्स को जरूर बनाएं इससे एडिशनल नंबर भी मिलते हैं.

डायग्राम में लेवलिंग गलत होने के कारण पूरा जवाब गलत हो जाता है और सवाल हल करने में टाइम भी काफी लगता है इसलिए अच्छे से लेवलिंग को लिखें.

एग्जाम हॉल में दिमाग शांत रहेगा तो कॉन्फिडेंस भी एग्जाम में बना रहता है, लास्ट मिनट पर पढ़ी हुई चीज आपको कंफ्यूज और आपका कॉन्फिडेंस लेवल कम करती है.

टफ और कंप्लीकेटेड सवालों को सॉल्व करने से न डरें। जहां पर आपको दिक्कत आ रही है, उसे कुछ समय के लिए छोड़ कर कोई और सवाल सॉल्व करें.

जब आपके बचे हुए सवाल हल हो जाएं उसके बाद अपना टाइम उन सवालों पर लगाएं जो छूट गए थे, क्वेश्चन पेपर में सभी सवालों को अच्छे से पढ़ें.

leave a reply