छग विधानसभा बजट सत्र शुरु होने से पहले विपक्ष ने विधानसाभ भवन के बाहर धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने मचाया हंगामा।

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान धान खरीदी की समय बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने विधानसभा भावन के बाहर कांग्रेसियों ने जामकर हंगामा मचाया है। सदन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार से धान खरीदी की तारीख बढ़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की बहुत से किसानो ने अपना धान मंडी में नहीं बेच पाए हैं, खाद्य मंत्री ने धान खरीदी की समय-सीमा को से इंकार करते ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया, सदन की कार्यवाही को रोकते हुए विधानसभा को बंद किया गया। फिलहाल कुछ देर के बाद सदन की कार्यवाही को फिर शुरू हुई।

leave a reply

Reendex

Must see news