प्रेम कुमार PMN 24 NEWS: रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन से 2 साल की मासूम अंशिका भट्ट रहस्यमय तरीके से गायब हो गई, लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। स्टेशन की सुरक्षा पर बड़े सवाल उठ खड़े हो गए हैं। CCTV में एक संदिग्ध महिला बच्ची को गोद में उठाकर ले जाती साफ दिख रही है लेकिन गंज थाना पुलिस और ना ही रेलवे जीआरपी पुलिस की टीम अभी तक उस महिला तक नहीं पहुंच सकी है। घटना स्थल गंज थाना क्षेत्र में होने से क्षेत्राधिकार को लेकर जीआरपी और गंज पुलिस के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। RED MORE: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाले में ED को मिले डिजिटल सबूत : कॉलेज ने नकली पेशेंट दिखाकर हासिल की थी मान्यता।
पत्नी से झगड़ा,नशे में बच्ची को लेकर निकला पति,और गायब हो गई मासूम!
PMN 24 CG NEWS: मामला 21 नवंबर का है। डोंगरगढ़ का रहने वाला प्रशांत भट्ट पत्नी से झगड़ा कर नशे की हालत में अपनी बेटी अंशिका को लेकर रायपुर पहुंचा। रेलवे स्टेशन के पास वह भटक रहा था, और इसी दौरान किसी ने उसकी बच्ची को उठा लिया। CCTV में साफ दिख रहा है कि प्रशांत बच्ची को सड़क पर नीचे उतारता है। कुछ देर बाद वही बच्ची एक महिला की गोद में दिखाई देती है। RED MORE: जल संसाधन विभाग रायपुर में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर: EE आर.के. शर्मा और SDO पर करोड़ों की कमीशनखोरी का आरोप।
4 बच्चों के साथ संदिग्ध महिला दिखाई दी बच्चा चोर गिरोह की आशंका!
PMN 24 CG NEWS: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में CCTV फुटेज में एक महिला चार बच्चों के साथ नजर आई है, जिनमें एक बच्ची अंशिका होने की आशंका है। पुलिस को शक है कि यह महिला किसी बच्चा-चोरी गिरोह से जुड़ी हो सकती है। लेकिन घटना रेलवे स्टेशन के सामने होने से जीआरपी और गंज थाना के बीच क्षेत्राधिकार की खींचतान ने जांच को धीमा कर दिया है। RED MORE: शराब घोटाला मामले में ED ने चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 364 प्लॉट और चल संपत्ति अटैच।
मां का रो-रोकर बुरा हाल,पुलिस के दावे खोखले,स्टेशन पर सुरक्षा बेहाल कई CCTV कैमरे हटाए गए!
PMN 24 CG NEWS: मां वर्षा ठाकुर ने 24 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया पति प्रशांत ने झगड़े में मारपीट की, बच्ची को लेकर निकल गया, और अगले दिन फोन पर कहा कि बच्ची गायब हो गई है। CCTV देखने पर पूरे मामले की पुष्टि हुई लेकिन बच्ची का अब तक कोई पता नहीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य के नाम पर कई CCTV कैमरों को हटा दिया गया है। ऐसे में बच्ची की लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो गया है। इसी स्टेशन से पहले भी बच्चा-चोरी गिरोह पकड़ा जा चुका है फिर भी सुरक्षा के नाम पर लापरवाही जस की तस।

