प्रेम कुमार/ PMN 24 NEWS रायपुर। DSP कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच चल रहे विवाद ने अब गंभीर रूप ले लिया है। लेन-देन से जुड़े आरोपों को लेकर मामले की जांच तेज कर दी गई है और पुलिस द्वारा FIR दर्ज किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसी क्रम में DSP कल्पना वर्मा सोमवार को रायपुर SSP कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान उनके साथ उनके भाई राकेश वर्मा और पिता हेमंत वर्मा भी मौजूद रहे। विवाद सामने आने के बाद यह DSP कल्पना वर्मा की पहली सार्वजनिक उपस्थिति और तस्वीर बताई जा रही है। RADE MORE: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाले में ED को मिले डिजिटल सबूत : कॉलेज ने नकली पेशेंट दिखाकर हासिल की थी मान्यता।

कारोबारी दीपक टंडन अपनी पत्नी बरखा टंडन SP कार्यालय में पुलिस के समक्ष पहले ही कर चुके है बयान दर्ज।
PMN 24 NEWS: जानकारी के अनुसार, इससे पहले कारोबारी दीपक टंडन अपनी पत्नी बरखा टंडन के साथ पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करा चुके हैं। अब दोनों पक्षों के बयानों को रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी रायपुर ASP कीर्तन राठौर को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पंडरी थाने में दर्ज लेन-देन से संबंधित शिकायत को लेकर DSP कल्पना वर्मा से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनसे जुड़े दस्तावेजों और अन्य तथ्यों की भी गहन जांच की। बयान दर्ज कराने के बाद DSP कल्पना वर्मा SSP कार्यालय से बाहर निकलीं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच पूरी की जाएगी। इसके बाद पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट रायपुर रेंज के IG को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा। RAED MORE: शराब भट्टी के सामने अवैध शराब माफिया ने व्यापारी और कर्मचारियों पर की जानलेवा हमला,घटना के 3 दिन बाद थाने में नहीं हुआ मामला दर्ज

