राजेंद्र सिंह PMN 24 NEWS: छतरपुर। बुंदेली स्वाद को लेकर पिछले दो महीनों से बुंदेली महिलाओं के हुनर, स्वाद और आत्मविश्वास का उत्सव बन चुकी ‘बुंदेली शेफ सीज़न 3’ प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को छतरपुर स्थित द रुद्राक्ष होटल में आयोजित ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ।बुंदेलखंड 24×7 द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बुंदेलखंड की रसोई सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि संस्कृति और पहचान का प्रतीक है।कड़े मुकाबले के बाद झांसी की साजीदा आमिर ने अपने पारंपरिक और लाजवाब बुंदेली व्यंजनों से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए सीज़न 3 की विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं पन्ना की नैन्सी शिवहरे(वर्तमान में बेंगलुरु निवासी) ने प्रथम उपविजेता, जबकि छतरपुर की विभा अग्निहोत्री ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। RED MORE:जल संसाधन विभाग रायपुर में 70 लाख से अधिक का खेल! बिना टेंडर जारी किए लाखों के बाटे काम।
विधायक ललिता यादव रहीं मुख्य अतिथि,सीज़न 1 और 2 की विजेताएँ रहीं निर्णायक।
PMN 24 NEWS: ग्रैंड फिनाले में छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल महिलाओं को मंच देते हैं, बल्कि बुंदेलखंड की संस्कृति और परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करते हैं। बुंदेली महिलाएँ जिस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में बुंदेली शेफ सीज़न 1 की विजेता शमिता सिंह और सीज़न 2 की विजेता ज़हीदा परवीन मौजूद रहीं। दोनों जजेस ने व्यंजनों के स्वाद, प्रस्तुति और उसमें झलकती बुंदेलखंड की आत्मा को बारीकी से परखा। RED MORE:छत्तीसगढ़ में जमीन और मकान की कीमत तय करने के नए नियम लागू, पुराने मकानों पर रियायत
विजेता साजीदा आमिर का बड़ा ऐलान,बुंदेली शेफ अब आंदोलन बन चुका है।
PMN 24 NEWS:विजेता बनने के बाद साजीदा आमिर ने भावुक होकर कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस बुंदेली महिला की है जो अपने हुनर को दुनिया तक पहुँचाना चाहती है। बुंदेली शेफ ने हमें अपनी पहचान पर गर्व करना सिखाया है। अब मेरा सपना सिंगापुर में भारतीय रेस्तरां खोलकर भारत और बुंदेलखंड का नाम रोशन करना है। जज शमिता सिंह ने कहा कि हर प्लेट में प्रतिभागियों की कहानी झलक रही थी, वहीं ज़हीदा परवीन ने इसे बुंदेली संस्कृति को आगे बढ़ाने वाला आंदोलन बताया। बुंदेलखंड 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा “बुंदेली शेफ का उद्देश्य सिर्फ शो करना नहीं, बल्कि महिलाओं को सम्मान और पहचान देना है। सीज़न 3 ने यह साबित कर दिया कि बुंदेलखंड की रसोई में देश को आकर्षित करने की ताकत है। चैनल हेड आसिफ पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम आज बुंदेलखंड की पहचान बन चुका है। RED MORE:रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाले में ED को मिले डिजिटल सबूत : कॉलेज ने नकली पेशेंट दिखाकर हासिल की थी मान्यता।
छह प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर,सीज़न 3 ने रचा नया इतिहास,
PMN 24 NEWS: ग्रैंड फिनाले में कुल छह प्रतिभागियों विभा अग्निहोत्री, स्वप्निल मोदी, रश्मि ठाकुर, साजीदा आमिर, नैन्सी शिवहरे और वाइल्ड कार्ड एंट्री से आईं रानू झा—ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सीज़न 1 ने सादगी का स्वाद दिखाया,सीज़न 2 ने परंपरा और प्रयोग का संगम रचा,और सीज़न 3 ने बुंदेलखंड को देश की पाक कला की नई पहचान देने का भरोसा मजबूत किया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से सहयोग रुद्राणी कलाग्राम का विशेष सहयोग रहा। पीआर 24×7 पीआर पार्टनर, अफ्फी स्पोर्ट्स ट्रॉफी पार्टनर, तारुका इको, डिवाइन डेकोर एंड गिफ्ट गैलेरी,वैन्यू पार्टनर द रुद्राक्ष होटल और सोशल पार्टनर ‘2030 का भारत’रहे।ग्रैंड फिनाले का समापन इस घोषणा के साथ हुआ कि आने वाला सीज़न बुंदेली पाक कला के लिए और भी सुनहरा होगा।‘बुंदेली शेफ सीज़न 3’ने साबित कर दिया कि यह मंच सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नारी शक्ति, परंपरा और बुंदेली स्वाद का उत्सव है।



