बिरनपुर हिंसा मामले में ढाई साल बाद पहली गवाही, मृतक भुनेश्वर साहू के भाई ने कोर्ट में दी हाजिरी।

प्रेम कुमार

RAIPUR: साजा के बहुचर्चित बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के बड़े भाई भागीरथी साहू गवाही देने कोर्ट पहुंचे। हालांकि, CBI द्वारा धारा बढ़ाने का आवेदन लगाए जाने के कारण गवाही अब कल तक टल गई है।

CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए छह आरोपी भी पेशी पर कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी आरोपियों की मौजूदगी में ही गवाही दर्ज की जाएगी इसलिए कल सभी आरोपियों को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
CBI की विशेष अदालत रायपुर में इस मामले की सुनवाई जारी है।

CBI की विशेष अदालत में  मामले की सुनवाई जारी है।

CG NEWS: गुरुवार को CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए छह आरोपी भी पेशी पर कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी आरोपियों की मौजूदगी में ही गवाही दर्ज की जाएगी इसलिए कल सभी आरोपियों को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।Red:छत्तीसगढ़ में जमीन और मकान की कीमत तय करने के नए नियम लागू, पुराने मकानों पर रियायत। Red: छत्तीसगढ़ में जमीन और मकान की कीमत तय करने के नए नियम लागू, पुराने मकानों पर रियायत

8 अप्रैल 2023 बिरानपुर में भड़की थी सांप्रदायिक हिंसा। 

ढाई साल पहले का यानी  8 अप्रैल 2023 को यह मामला सामने आया था, जब साजा के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा भड़क थी। इस घटना में साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी।अब तक इस मामले में कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, जिनमें से 6 आरोपी जमानत पर रिहा हैं, जबकि 12 आरोपी रायपुर जेल में बंद हैं। ढाई साल बाद इस प्रकरण में पहले गवाह के कोर्ट में आने से सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

leave a reply